गाज़ीपुर” सुधाकर कुशवाहा का प्रयास लाया रंग ।लटिया संपर्क मार्ग व हँसराजपुर पहेतिया जंगीपुर मार्ग का प्रस्ताव डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पास

गाज़ीपुर: भाजपा उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रमुख सुधाकर सिंह कुशवाहा के अथक प्रयास से जिले की दो मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा वित्तीय एवम प्रशाशकिय स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है हँसराजपुर से पहितया सहजतपुर होते हुए जंगीपुर को जोड़ने वाली सड़क लगभग 6 किमी है जो अभी तक 3 मीटर की चौड़ाई में थी जिस पर वाहनों का दबाव मंडी के कारण अत्यधिक था अब यह सड़क लगभग दो गुने से अधिक चौड़ी हो जाएगी जिससे आम जनता को काफी राहत मिलने वाली है इसके अलावा सम्राट अशोक की इतिहासिक धरोहर व धर्म स्थल लटिया जहा प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को लटिया महोत्सव मनाया जाता है लाखो की संख्या में इतिहासिक धरोहर को संजोने के लिए एकत्रित होते हैं । गाजीपुर में मौर्य वंश की एक महत्वपूर्ण धरोहर है यहाँ जाने वाली सड़क जमानिया कोतवाली से देवैथा करम हरि होते हुए महोत्सव को जोड़ती है जो खाफी पतली थी जिसकी चौड़ाई पहले से दोगुनी चौड़ी हो जाएगी जिससे वहां कार्यक्रम स्थल पर पहुचने में सुबिधा होगी क्षेत्र वासियो में चर्चाओ का बाजार गर्म है सुधाकर सिंह कुशवाहा के इस प्रयास को लोगो की खूब सहानभूति मिल रही है