प्रयागराज- वार्डेनों को दिया गया अग्निशमन सेवा का प्रशिक्षण


प्रयागराज- नागरिक सुरक्षा कोर के कलेक्ट्रेट स्थित नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों को अग्निशमन सेवा का प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण तथा वार्डेन सेवा का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अग्निशमन सेवा का प्रशिक्षण एफएसओ उमानाथ पांडेय, प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण एडिशनल सीएमओ डा अनिल कुमार एवं वार्डेन सेवा का प्रशिक्षण सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में घायलों को प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन एवं बचाव सेवा का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण में सिविल डिफेंस एक्ट के संबंध में नागरिक सुरक्षा कोर के उप नियंत्रक ओंकार शर्मा एवं डिप्टी चीफ वार्डेन सादिक हुसैन सिद्दकी ने व्याख्यान दिया। प्रशिक्षण में वार्डेन सेवा के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। उप नियंत्रक ओंकार शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में सिविल डिफेंस के वार्डनों को तीन दिन तक प्रशिक्षण दिया जाना है। शनिवार को भी दोपहर दो बजे से पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर सीनियर एडीसी राकेश कुमार तिवारी, फूलचंद्र आदि मौजूद रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858