उमरिया: जिले के बिरसिंहपुर पाली में नेशनल हाइवे सड़क निर्माण का कार्य करने वाली टीबीसीएल कम्पनी द्वारा बिना नगर पालिका के अनुमति लिए नगर पालिका क्षेत्र की सीसी सड़क के माध्यम से ओव्हरलोड मिट्टी का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है जिससे सड़क की धज्जियां उड़ रही है वही सड़क से वार्डवासियों का आवागमन भी बंद हो गया है।
वार्डवासियों ने बताया कि टीबीसीएल कम्पनी के जिम्मेदारों द्वारा अब तक न तो परिवहन करने के सम्बंध में कोई दस्तावेज दिखाए गए न ही उत्खनन के सम्बन्ध में कोई जानकारी दी जा रही जबकि उत्खनन भी जंगली क्षेत्र से लगे डोंगरिया टोला से किया जा रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि आबादी क्षेत्र में ओव्हरलोड ट्रक निकलने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है साथ ही धूल के गुब्बारे उड़ने से हम वार्डवासी बेहद परेशान है।वार्डवासियों ने बताया कि इस सम्बंध में स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी देकर अवगत कराया गया है कि 15 टन की सड़क में ओव्हरलोड मिट्टी परिवहन किया जा रहा है लेकिन अधिकारी अब तक कोई कार्रवाई नही कर रहे। वार्ड में निवासरत मनोज ने बताया कि बिना अनुमति के सड़क निर्माण कार्य करने वाले कर्मचारियों के द्वारा मेरे आम के पेंड की शाखाएं काट दी गई जिससे मुझे नुकसान हुआ है।
जब इस सम्बंध में नगर पालिका के सीएमओ आभा त्रिपाठी से बात की गई तो इन्होंने कहा कि परिवहन के सम्बंध में हमने कोई अनुमति नही दी है कथित कम्पनी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि कम्पनी के स्थानीय अधिकारी द्वारा यह बताया गया था कि वह नगर पालिका की सड़क का प्रयोग नही कर रहे बल्कि किनारे से कच्ची सड़क बनाकर परिवहन कर रहे है। वही तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय का कहना है कि राजस्व टीम को मौके पर भेज कर जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि उत्खनन के सम्बंध में यह बात स्पष्ट नही हो सकी है कि जिस जगह से मशीन लगाकर मिट्टी उत्खनन किया जा रहा है वह भूमि वन विभाग की है या राजस्व की। बहरहाल इस सम्बंध में जिम्मेदार अधिकारी आगे क्या कार्रवाई करते है यह आने वाला समय ही बताएगा। विदित होवे की उक्त कम्पनी के द्वारा दिन व रात में मिट्टी उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है जिसमे कुछ स्थानीय अधिकारियों की भूमिका संदेहास्पद बताई जाती है।
सवांददाता: कंचन साहू