उमरिया: 3 से 4 माह स्टैंड बने हो चुके टंकी चढ़ाने के लिए लेकिन रह गया कार्य अधूरा

उमरिया: नौरोजाबाद नगर में बस स्टेंड के पास लाखों रूपये की लागत से चौपाटी का निर्माण तो हुआ ,शुभारम्भ भी बड़े ही तामझाम से शुरू हुआ, पर चौपाटी में कई मुलभुत सुविधा का आज भी आभाव है ,जैसे चौपाटी आने वाले लोगो के बैठने के लिए कोई बेंच नहीं है, लोगो को खड़े खड़े ही चाट, फुलकी का आंनद लेना पड़ता है.वही दूसरी तरफ चौपाटी में किसी भी प्रकार की छत ना होने से दूकानदार एवं ग्राहक को ठंडी में ओस, बरसात में पानी, गर्मी में धूप की समस्या होती है .यही नहीं चौपाटी में पीने के पानी की गंभीर समस्या रहती है. नगर परिषद के द्वारा पानी के टेंकर दिया जाता है परन्तु वह भी कई कई बार नहीं आता. नगर परिषद के द्वारा हाल ही में एक पानी की टंकी को रखने के लिए स्टेण्ड पोस्ट बनाया गया जो दो माह से सिर्फ दिखावा बन कर रह गया. अभी तक स्टेण्ड पोस्ट में एक अदद पानी की टंकी नहीं रखी जा सकी. जिसका लाभ चौपाटी सहित बस स्टैंड आने वाले यात्री भी उठा सकें. दुकानदारों कहना है है हम लोगो पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है.

सवांददाता: कंचन साहू