त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आज दिनाॅंकः 03.03.2021 को विकास भवन के सभाकक्ष में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टी रवानगी दिवस एवं मतदान दिवस को सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी पोलिंग पार्टी के साथ प्रापर कम्युनिकेशन बनाये रखेंगे तथा मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न करायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि कार्यक्षेत्र आवंटन के उपरान्त सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तत्काल अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लें तथा मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वच्छ पेयजल, विधुत, शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई आदि से भी अवगत हो ले तथा जो भी कमी पायी उसको तत्काल ठीक कराये जाये। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) प्रमिल कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्वों के सम्बन्ध में मतदान पूर्व बूथों का भ्रमण, पोलिंग पार्टी रवानगी एवं मतदान दिवस के दिन की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।