पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 2 दिन में 10 विकेट से करारी हार दी थी। चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त भी हुई। जिसके बाद इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित हुए। गुलाबी गेंद टेस्ट के समय आर अश्विन और अक्षर पटेल ने मोटेरा पिच का बखूबी इस्तेमाल किया और 20 में से 18 विकेट अपने नाम किए। जिस के बाद उनका यहां शानदार प्रदर्शन देख कर दर्शकों के साथ-साथ इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच भी काफी उत्सुक नजर आए।
बता दें कि, इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में आर अश्विन और अक्षर पटेल से स्पिन गेंदबाजी की बारीकियां सीखना चाहते हैं, जिसको लेकर भी काफी ज्यादा उत्सुक भी हैं। इस दौरान जैक लीच ने इस जोड़ी की जम कर तारीफ भी की है। उन्होंने कहा कि,
‘ अक्षर पटेलऔर रविचन्द्रन अश्विन जिन्होंने अभी-अभी 400 विकेट पूरे किए, भारत में उनका काफी अच्छा अनुभव भी रह चुका है, आप कोशिश करते हैं कि आप उनसे सीखें। यह जरूरी है कि, आप इसे भावनात्मक रूप से ना लें। सोचे कि, मैं उनके जैसा ही गेंदबाजी करना चाहता हूं’।
उन्होने कहा,
‘अश्विन दाएं हाथ से खेलते हैं, मैं इसीलिए उनकी तरह गेंदबाजी भी नहीं करूंगा। इसके अलावा अक्षर बाएं हाथ के स्पिनर हैं और मुझसे ज्यादा लंबे हैं मैं अपनी हाइट नहीं बदल सकता। जिस तरह से भी वहां पर आते हैं, वैसे ही गेंदबाजी भी करेंगे जिस तरह से प्रभावी होते हैं चाहे सिम को हिट कर या फिर चमक को, गेंदबाजी अलग तरह से प्रतिक्रिया में आती हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल गेंद को एक सिम के सहारे देते हैं, और इसके लिए कराते हैं जिससे की पिचों पर प्रभाव होता है’।
स्पिनर लीज ने कहा कि, उन्हें इस बात की खुशी है कि, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन शानदार खिलाड़ियों का भी उन्होंने विकेट लिया है। इसके अलावा आने वाला अगला टेस्ट मैच काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण भी होने वाला है। आर अश्विन और अक्षर पटेल के प्रदर्शन को देखते हुए स्पिनर लीज काफी ज्यादा खौफ स्थिति में भी नजर आ रहे हैं।