कालपी (जालौन): लम्बे इंतजार के बाद पंचायत चुनावों के जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों की सीटों पर फसे असमंजस की तस्वीर साफ हो गई २५सदस्यों वाले जिला पंचायत के लिए सामान्य वर्ग के कोटे में आठ सीटें आई जिनमें जगम्मनपुर, चुर्खी,सहाव,सिरसा कलार,बबीना,परासन,अकबरपुर,जैसारी कला,है साथ ही समान्य महिला को महेवा,ऐर,वावली गोहन दी गई।शेष को आरक्षित वर्ग के लिए आवंटित किया गया।
अगर ग्राम प्रधानी की बात करें तो महेवा विकास खंण्ड ५२ग्राम प्रधान और कदौरा विकास खण्ड के ७१ग्राम प्रधानों के आरक्षण की तस्वीर साफ हो गई है । तमाम प्रधान तो आरक्षण आते ही मन मशोस कर सिलेंडर हो गए वहीं तमाम नये प्रधानों ने धरे धराए कुर्तो को धोकर प्रेस करवाकर धारण कर हाथ जोड़कर निकल आए मैदान में।आरक्षण की तस्वीर साफ होते ही गावों में त्योहार जैसा माहोल लगने लगा पांयलागें राम राम की आवाजें तेज हो गई हैं बैनर पर्चा छपने के आर्डर आने लगे प्रत्याशी नये नये सपने दिखाने लगे पिछले प्रधान की कमियां गिनाने लगे वहीं वोटर भी सीना फुलाकर चलने लगे हैं।तैय्यारी का डंका बज गया भंडारे पार्टी की तैय्यारी होने लगी।पीने खाने वालों का शुभ समय शुरू हो गया।तो आओ चलें गांव की ओर और देखें नजारा गांव की सरकार के चुनाव का।
रिपोर्ट-नाहिद अंजुम तहसील कालपी