उमरिया : कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन के निर्देश पर पर्यटन प्रभारी द्वारा की जा रही है सघन जांच

उमरिया 28 फरवरी – विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन द्वारा निर्देशित किया गया है की जिन पर्यटक वाहन के चालक, गाईड, एवं पर्यटको को बिना मास्क लगाये एवं गुटखा, तंबाकू रखे रहें या खाए हुए हो ऐसे पर्यटक वाहन को पार्क के अंदर प्रवेश नही दिया जावेगा।
सफारी मे तीनो गेट ताला, मगधी, एवं खितौली गेट के अंदर एव बाहर पर्यटन प्रभारी अमरीश पांडेय, वन रक्षक आशीष यादव एवं पर्यटन वाहन चालक मनीष द्विवेदी की उपस्थिति मे लगातार गाड़ी, गाईड, ड्राइवर एवं पर्यटकों की चेकिंग की गई , जिसमें कुछ पर्यटको, ड्राइवरो एवं गाईड बिना मास्क लगाये या बिना सेनेटाइज रखे जिप्सी वाहन मे पार्क भ्रमण कराते पाया गया है जिस पर पर्यटन प्रभारी द्वारा तत्काल 500ध् रूपये का जुर्माना लगाते हुये हिदायत दी गई है। की बिना मास्क लगाये ,या गाड़ी में सेनेटाइज ना रखे एवं गुटखा, तंबाकू सेवन करने पर ऐसी गलती करते हुए दुबारा पाये जाने पर पार्क प्रवेश से प्रतिबंध कर दिया जायेगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटन प्रभारी द्वारा ताला, मगधी एवं खितौली गेट के अंदर सेंटर पाइंट में भी निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान मगधी सेंटर पाइंट मे कुछ दुकान वालो ने बिना मास्क लगाये वा बिना सेनेटाइज रखे दुकान खोले हुए थे। और गुटखा तंबाकू एवं धूम्रपान की बिक्री की जाती थी जिस पर पर्यटन प्रभारी द्वारा उन्हें भी 500 रूपये का जुर्माना लगाते हुये हिदायत दी गई है कि अगर दुवारा बिना मास्क पहने या सेनेटाइजर रखे एवं गुटखा तंबाकू आदि की बिक्री करते पाये जाने पर यहां से दुकान ही हटवा दिया जायेगा एवं कोविड 19 के तहत कानूनी कार्रवाई की जावेगी।