महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास काकत्कर ने बैठक कर इस पर फैसला लिया।इस बैठक में टूरिज्म और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन मिलिंद नर्वेकर भी मौजूद रहे। 23 मार्च से पुणे में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज को दूसरी जगह शिफ्ट करने की खबरों का भी खंडन किया।
MCA अध्यक्ष काकत्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीरीज के दौरान खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल्स को लेकर सभी प्रकार के एहतियात बरतने को भी कहा है। अब इस सीरीज को कहीं और शिफ्ट करने की आशंका भी समाप्त हो गई है। अब हम सीरीज को लेकर तैयारियां शुरू कर पाएंगे। विकास ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और शरद पवार को भी मदद के लिए धन्यवाद दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे 23 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 26 और तीसरा वनडे 28 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा। इससे पहले भारत और इंग्लैंड अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेंगे। फिलहाल दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है। भारत ने इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त ली है। आखिरी टेस्ट 4 मार्च से दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में ही खेला जाएगा।