मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- बंगाल में भाजपा को मिलेगी शानदार सफलता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को शानदार सफलता मिलेगी और वहां सरकार बनेगी। बंगाल में चुनाव का बिगुल बज गया है और भाजपा की आंधी चल रही है। शिवराज ने यह बातें बंगाल में परिवर्तन रैली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में कही। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल जा रहा हूं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बंगाल मेंरविवार को परिवर्तन रैली के दौरान मेरी तीन सभाएं होंगी। ममता दीदी घबराई और बौखलाई हुई हैं। इसलिए परिवर्तन रैलियों पर हमले किए जा रहे हैं। भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है, लेकिन कार्यकर्ताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। ममता दीदी के कुशासन, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ बंगाल उठ खड़ा हुआ है। पार्टी वहां शानदार सफलता के साथ सरकार बनाएगी।

मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के जंगल में करंट फैलाकर शिकारियों ने एक वयस्क बाघ को मार डाला। वन विभाग ने शिकार में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। वन अमले को शनिवार सुबह बाघ के पांच दिन पुराने शव का पता तब चला, जब गड्ढे से उठ रही दुर्गध उन तक पहुंची। मृत मिले बाघ की उम्र करीब 10 साल बताई गई है। वन विभाग ने फतेहपुर गांव निवासी किशोर कुमरे (33) और उसके भाई रमेश कुमरे (19) को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। डीएफओ सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार घटनास्थल पर जंगल में करंट फैलाने के साक्ष्य मिले हैं।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ