जालौन: जय दुर्गे ब्रिक फील्ड कुठोन्द पर शिविर का आयोजन किया गया

जालौन:: आज दिनांक 26.2.2021 को श्रम विभाग जालौन द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड तथा मिशन शक्ति के तहत जय दुर्गे ब्रिक फील्ड कुठोन्द पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी द्वारा बोर्ड की संचालित योजनाओं विशेषकर महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं तथा श्रम अधिनियमों की विस्तार से जानकारी दी गई..शिविर में उपस्थित श्रमिकों का निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकरण कराया गया..श्रम अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में भी अवगत कराते हुए बताया गया कि यह एक पेंशन योजना है जिसके अंतर्गत 18 से 40 वर्ष उम्र के श्रमिक पात्र होंगे, इन श्रमिकों को उनकी आयु के अनुसार 55 रुपये से 200 रुपये अंशदान देना होगा…जितना अंशदान श्रमिक का होगा उतनी ही धनराशि सरकार भी उनके खाते में देगी..60 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के उपरांत रुपये 3000/ मासिक पेंशन डेय होगी।
आयोजित शिविर में लगभग 24 श्रमिकों का निर्माण श्रमिक के रूप में एवं मानधन पेंशन योजना के तहत 2 पात्र श्रमिकों को पंजीकृत किया गया

रिपोर्ट-नाहिद अंजुम कालपी तहसील संवाददाता