इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारत की पारी के दौरान गेंद पर लार लगाते हुए देखे गए। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फिलहाल कोरोना के कारण गेंद पर लार लगाने पर रोक लगा रखी है। स्टोक्स की हरकत के बाद गेंद को सैनिटाइज किया गया। जब स्टोक्स ने गेंद पर लार लगाई तो अंपायर नितिन मेनन ने उनसे बात की और चेतावनी भी दी।यह घटना भारतीय पारी के 12वें ओवर के दौरान हुई। स्टोक्स की यह हरकत थोड़ी हैरानी भरी कही जा सकती है, क्योंकि वे सीरीज के अन्य मैच भी खेले थे और उन्हें नियम की जानकारी भी थी। स्टोक्स गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करते दिखे। ICC के नियम के मुताबिक, गेंद पर लार लगाने वाली टीम को दो बार चेतावनी दी जाएगी। अगर तीसरी बार भी ऐसी हरकत हुई तो बैटिंग टीम को पांच पेनल्टी रन मिलेंगे।
जब भी बॉलिंग टीम गेंद पर लार लगाएगी, तो अंपायरों को खेल शुरू करने से पहले गेंद को साफ करना होगा।स्टोक्स तीसरे टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके। इंग्लैंड की पारी के दौरान वे 24 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने उन्हें LBW किया। वहीं, गेंदबाजी में अब तक वे कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। स्टोक्स ने तीन ओवर फेंके और 19 रन दिए। उन्हें अब तक कोई विकेट नहीं मिला।