रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मैच में शिवम चौहान (Shivam Chauhan) के साथ मिलकर रनों की बौछार लगा दी और अपनी टीम हरियाणा को जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. रोहित का पारी का हालांकि दुर्भाय्पूर्ण अंत हुआ. वह रन आउट हुए.
रोहित और शिवम की बल्लेबाजी के दम पर हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए. इन दोनों के अलावा चैतन्य बिश्नोई ने भी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया, वह 50 का आंकड़ा तो पार नहीं कर सके, लेकिन शिवम के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी कर बड़े स्कोर का मंच जरूर तैयार कर दिया.
रोहित को रैना ने किया आउट
11 रनों के कुल स्कोर पर ही हरियाणा ने हिमांशू राणा का विकेट खो दिया था. इसके बाद 45 रन बनाने वाले बिश्नोई ने प्रमोद चंडिला के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. 102 के कुल स्कोर पर बिश्नोई आउट हो गए और 164 के कुल स्कोर पर प्रमोद (29) भी आउट हो गए. यहां से शुरु हुई रोहित और शिवम की साझेदारी. दोनों ने 88 रनों की साझेदारी की, रोहित ने अर्धशतक पूरा कर लिया था और आसानी से आगे बढ़ रहे थे. इसी बीच शिवम और रोहित के बीच रन लेने को लेकर असमंजस हुई और बनदीप सिंह की थ्रो पर सू्र्यांश रैना ने रोहित को रन आउट कर दिया. रोहित ने 36 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए,
शिवम ने पूरा किया शतक
इस बीच शिवम ने अपना शतक पूरा कर लिया था, लेकिन अपने जोड़ीदार रोहित के जाने के बाद वह ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं पाए और मुज्तबा युसूफ की गेंद पर आउट हो गए. शिवम ने 131 गेंदों का सामना कर 16 चौके मारे और 123 रनों की पारी खेल टीम को 300 का आंकड़ा पार कराने में अहम रोल निभाया.