बाराबंकी: लोक संस्कृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली प्रोडक्शन ग्रांड के अंतर्गत बाल रंगमंच की सार्थकता का नाट्य रूपांतरण लोकगीत एवं लोक नृत्य उत्सव का आयोजन विकासखंड देवा स्थित न्यू विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनाहार में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी (अविरल ग्रुप)एवं विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र सिंह यादव (जमुवासी),सुभाष खन्ना आकाशवाणी केंद्र लखनऊ,ज्ञानेंद्र बाबा समाजसेवी,प्रदीप कुमार शुक्ला समाजसेवी एवं डॉक्टर सुविद्या वत्स प्रधानाचार्या जी जी आई सी देवा के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की छवि पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया।
दूरदर्शन एंकर अनीता वर्मा के कुशल मंच संचालन में गीत प्रस्तुति के क्रम में लोक संस्कृति सेवा संस्थान की बाल कलाकार अदिति सिंह ने सुनाया -ओहो रे मनवा तू तो बावरा है , प्रेम शंकर उपाध्याय ने जग में जहां पहले उगे किरेनिया होला सुहागन बिहान रे वही , मोहिनी पांडे ने सुनाया कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार, गायिका ज्योति पांडे ने हमरो के दिल्ली घुमाई दा ए परदेसी बालम सुनाकर खूब तालियां बटोरी,बिट्टू राजा ने सुनाया -बड़ी मजा रसगुल्ला में, भोजपुरी गायक आनंद पांडे ने भी जबरदस्त प्रस्तुति देकर महफ़िल में शमां बांध दिया ,सीतापुर की काजल ने नृत्य की जबरदस्त प्रस्तुति देकर हाहाकार मचा दिया वही बाराबंकी के शैलेश कुमार यादव ने बेटी सी संवेदना पर गीत प्रस्तुत कर सबकी आंखे नम कर दी।इसके अलावा अमरनाथ शर्मा गाजीपुर, राम निवास पासवान गोरखपुर,आनन्द पांडेय अयोध्या,अदिति सिंह लखनऊ,ज्योति पांडेय फैजाबाद, गरिमा लखनऊ सहित कई जनपदों से आये बाल व महिला पुरुष कलाकारों ने अपने अपने गीत, नृत्य व बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,सड़क सुरक्षा, नशामुक्ति आदि नाटिका के माध्यम से सबको सराबोर के दिया।
इस कार्यक्रम एवं संस्थान के अध्यक्ष संतोष राय व नेतृत्वकर्ता धर्म कुमार यादव (समाजसेवी) द्वारा संस्थान की तरफ से मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,पत्रकार बंधुओ, बाल व महिला पुरुष कलाकारों,अध्यापकों, व जनकल्याण किसान एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों समाजसेवियों को फूल माला अंगवस्त्र ,सम्मानपत्र व प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मानित भी किया गया।इससे पूर्व दो दिवसीय कार्यशाला में बाल कलाकारों को मेंहदी ,रंगोली आदि के बारे में प्रशिक्षित भी किया गया।इस अवसर पर संस्थान के सचिव राखी दुबे,कोषाध्यक्ष चंद्रकला दुबे,वरिष्ठ पदाधिकारी रत्ना दुबे,अनीता मिश्रा,राजेन्द्र गुप्ता,विद्यालय संस्थापक प्रमोद कुमार वर्मा, प्रबन्धक निशा देवी एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के पदाधिकारी निर्मलसिंह एडवोकेट, ज्ञानेंद्र कुमार एडवोकेट, सतीश चंद्र,अवधेश कुमार, भागवत उपाध्याय,प्रदीप कुमार,कुमारी लक्ष्मी यादव,मंजू गौतम, निशा यादव, आरती यादव, ममता यादव, संजय यादव ,लालजी,रूपचंद पाल , मुकेश मिश्रा, अंकित यादव, मोहित यादव,अर्जुन सिंह एवं दूरदर्शन व टीवी चैनल के कलाकारों सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता अंकित यादव