उन्नाव : बुआ-भतीजी के शव मिले, ऑनर किलिंग की आशंका

यूपी के उन्नाव जिले में बुआ-भतीजी के शव व चचेरी बहन के गंभीर हालत में मिलने से हर कोई हतप्रभ है। तीनों के गले कसे होने, हाथ बंधे मिलने की परिजनों की बात पुलिस नकार रही है। पुलिस की जांच किशोरियों के जहर खाने या खिलाए जाने तक ही सीमित है।

खेत से चारा लेने गईं बुआ-भतीजी की हत्या कर दी गई, जबकि परिवार की ही एक अन्य किशोरी की हालत नाजुक है। तीनों दोपहर में घर से चारा लेने के लिए निकलने के बाद से लापता थीं। स्वजन ने तलाश की तो वह अचेत अवस्था में खेत में पड़ी मिलीं। 

पुलिस की शक की सुई गैरों के साथ ही किशोरियों के अपनों पर भी घूम रही है। बबुरहा गांव में हुई घटना के बाद देर रात पहुंची आईजी लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मृतक काजल व उसकी भतीजी कोमल के परिजनों से वार्ता की। काजल के पिता सूरजपाल ने एक युवक का नाम लेकर कह दिया कि ‘तुम्हें यह नहीं करना चाहिए था’ यह शब्द सुनते ही आईजी उन्हें किनारे ले गईं और उससे बिंदुवार घटना की जानकारी ली।

चर्चा है कि पिता का इशारा घर के ही किसी अपने की ओर था। इसके बारे में जानकारी लेने के लिए आईजी ने उससे काफी देर तक बात की। तीनों किशोरियों में एक के भाई से भी आईजी ने एक घंटे वार्ता की। इस दौरान कुछ अहम क्लू हाथ लगे हैं।बाहरियों के साथ ऑनर किलिंग के शक पर भी पुलिस ने जांच शुरू की है। घटना की शाम दो युवकों को किशोरियों के साथ देखे जाने और पुलिस द्वारा एक को उठाकर पूछताछ किए जाने की भी चर्चा तेज है। एहतियात के तौर पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

सवांददाता: आदर्श दवेदी