भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है और दूसरे टेस्ट में 50 फीसदी दर्शकों को प्रवेश मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 13 फरवरी से शुरू होना है। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से शुरू होगी और इसका दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 13 फरवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले में दर्शकों को शामिल करने पर बीसीसीआई चर्चा कर रहा है और इसकी संभावनाएं तलाश रहा है। बीसीसीआई ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ को दर्शकों के प्रवेश के लिए अनुमति दे दी है। लेकिन यह अनुमति 50 प्रतिशत दर्शकों के लिए है। हालांकि तमिलनाडु क्रिकेट संघ को इसके लिए राज्य सरकार से मंजूरी की जरूरत होगी। स्टेडियम के आई, जे और के स्टैंड दर्शकों के लिए खोले जा सकते हैं। राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही टिकट बेचने का काम शुरू किया जाएगा।