बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की फ़िल्म ‘मैडम चीफ़ मिनिस्टर’ सिनेमाघर में रिलीज़ हो रही है. फ़िल्म के पहले पोस्टर से लेकर फ़िल्म के ट्रैलर तक, सबको लेकर काफ़ी बवाल हो रहा है.
ये बवाल इतना बढ़ गया कि फ़िल्ममेकर्स को धमकी मिलने लगी और तो और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के लिए तो सोशल मीडिया पर ये कहा गया कि जो ऋचा की ज़ुबान काट कर लाएगा, उसे बदले में दो करोड़ की क़ीमत वाली बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की सोने की शील्ड से सम्मानित किया जाएगा.
सोशल मीडिया के ज़रिये ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि फ़िल्म उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर आधारित है. और उनके चरित्र को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है.
जबकि ऋचा का कहना है, ‘ऐसा बिलकुल भी नहीं है. जिन लोगों को लगता है कि हमने मायावती जी पर ये फ़िल्म बनाई है, उनकी तौहीन की है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. हम उनकी बहुत इज़्ज़त करते हैं और वो एक प्रेरक आइकॉन है.’
सोशल मीडिया में मिल रही धमकी का जवाब देते हुए ऋचा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘हम नहीं डरते’.
उन्होंने अपनी फ़िल्म ‘मैडम चीफ़ मिनिस्टर’ के बढ़ते विवाद पर खुलकर बात करते हुए बीबीसी को बताया, ‘मैं भ्रमित हूं. मायावती जी अविवाहित हैं और ट्रैलर में साफ़ दिख रहा है कि मेरी किरदार मंच पर आकर शादी कर रही है, बाइक चला रही है. मुझे लगता है स्वाभाविक है, थोड़े लोग समझेंगे क्योंकि एक बड़े प्रदेश की दलित मुख्यमंत्री मायावती जी रही हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात को एक बार और साफ़ करना चाहूंगी कि ये एक काल्पनिक फ़िल्म है. आप जब देखेंगे तो दिखेगा कि इसमें एक्शन है, ड्रामेबाज़ी है और भी कई चीज़ें ऐसी हैं, जो फ़िल्म में ही हो सकती हैं. मुझे लगता है कि जिन लोगों को डर लग रहा है कि ये फ़िल्म मायावती पर है और हमने उनकी तौहीन की है तो पहले मैं ये ज़रूर कहूँगी ऐसा कुछ नहीं है. हम मायावती जी की बहुत इज़्ज़त करते हैं. कई बार हमारी मीडिया और हमारा समाज सच्चाई को अच्छे से देख नहीं पता और दूसरी बात ये कि जब लोग फ़िल्म देखेंगे तो उन्हें समझ आ जाएगा कि ये किसी एक पर आधारित नहीं है.’