कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को चीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और उन्हें व रक्षामंत्री से जवाब मांगा है। इसपर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को कुंदद्धि कहा और बोला, ‘पप्पू जी के कमाल का कोई रास्ता नहीं है। कहीं और से सुपारी लेकर देश को बदनाम करने के षड्यंत्र और सुरक्षा बलों के मनोबल को तोड़ने की साजिशों में लगे हैं तो उसका कोई इलाज नहीं है।’ आक्रामक रवैया अपनाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ‘इस देश की सुरक्षा करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है। इस समस्या से उन्हें कैसे निपटना है यह उनकी परेशानी है मेरी नहीं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि डरकर उन्होंने चीन के सामने घुटना टेक दिया है और यह हमारी सेना के बलिदान का अपमान है।
चीन का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि कल रक्षा मंत्री ने संसद में अपनी बात कही, इसमें कुछ चीजें हैं जो साफ होनी चाहिए। उन्होंने चीन के मामले में शुरुआत से सरकार की स्थिति का ब्यौरा दिया और कहा कि शुरुआत में सरकार कह रही थी कि अप्रैल से पहले वहां यथास्थिति हो जाएगी, लेकिन अब रक्षा मंत्री ने आकर बयान दिया है कि हमारी जगह फिंगर 4 पर है, लेकिन सरकार ने फिंगर 3 पर सहमति क्यों दी।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए। क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? डेपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है।’ उन्होंंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है। मोदी जी इसका जवाब दें। मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है। जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला।’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री चीन का साथ नहीं दे सकते हैं। वे हमारी सेना के बलिदान का अपमान कर रहे हैं। भारत में किसी को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।’ डेपसांग मसले पर कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि वहां से चीनी सेना अभी तक पीछे क्यों नहीं हटी है। उन्होंने कहा, ‘इससे स्पष्ट है कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत की पवित्र जमीन चीन को पकड़ा दी है। ‘
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ