अगर क्रिकेट जगत में कोई ऐसा खिलाड़ी रहा है जिसने सबसे बड़े व सबसे ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम किए, तो वो महान पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ही थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तमाम बड़े आंकड़े अपने नाम कर चुके सचिन तेंदुलकर करियर के शुरुआत में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे जो आज तक कोई नहीं बना पाया लेकिन 31 साल पहले आज ही का वो दिन था जब सचिन उस रिकॉर्ड से चूक गए थे।
बात फरवरी 1990 की है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी और सचिन तेंदुलकर उस समय सिर्फ 16 साल के थे। सचिन ने उस समय तक करियर में कोई बड़ी पारी नहीं खेली थी। उस मैच की पहली पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तब सचिन तेंदुलकर छठे स्थान पर बैटिंग करने उतरे थे और तभी वो एक बड़े रिकॉर्ड से चूक गए।
बस 12 रन से चूक गए
सचिन तेंदुलकर ने उस पारी में 88 रन बना लिए थे। उन्होंने 266 गेंदों तक संघर्ष करने के बाद 88 रन बनाए थे और वो अपने पहले टेस्ट शतक से सिर्फ 12 रन दूर थे। लेकिन डैनी मॉरिसन ने सचिन को जॉन राइट के हाथों कैच करा दिया। सचिन को पवेलियन लौटना पड़ा और वो अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए।