भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से करवाई। इसकी पूरे क्रिकेट जगत ने तारीफ की। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई टेस्ट में जो रूट की टीम के खिलाफ भारत के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर और फुल टाइम क्रिकेट पंडित संजय मांजरेकर ने कोहली की कप्तानी की तुलना लीजेंडरी वेस्टइंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से की। संजय मांजरेकर सोशल मीडिया पर कभी अपनी राय रखने में संकोच नहीं करते। उन्हें ‘जेंटलमैन्स गेम’ का बेखौफ टिप्पणीकार माना जाता है। वह अक्सर टि्वटर के जरिये अक्सर क्रिकेटरों की आलोचना और तारीफ करते रहते हैं, जिसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है। इस बार मांजरेकर ने विराट कोहली की तारीफ की है।
मांजरेकर ने साथ ही यह भी कहा कि बहुत से लोगों को उनकी कप्तानी से दिक्कत है। संजय मांजरेकर ने कहा, ”विराट कोहली के जुनून से काफी लोग परेशान होते हैं।” उन्होंने आगे कहा, ”जब अश्विन ने लंच से पहले विकेट ली तो विराट कोहली की प्रतिक्रिया देखिए।” अश्विन पहले स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने पहली गेंद पर विकेट ली। उन्होंने रॉरी बर्न्स को आउट किया। मांजरेकर ने कहा, ”रणनीति के स्तर पर विराट कोहली की कप्तानी के साथ कुछ मसले हो सकते हैं, लेकिन यही वह बिन्दु है जहां वह रिचर्ड्स के बराबर आ जाते हैं। दोनों हर स्थिति से मैच निकालने की कोशिश करते हैं।” कप्तान कोहली के बारे में मांजरेकर ने कहा कि 5वें दिन टीम इंडिया कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी ताकि भारत पांचवें दिन 381 रन बनाकर 1-0 की लीड ले सके। बता दें कि इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत पहली पारी में 337 रन पर सिमट गया, लेकिन जो रूट ने 241 रन की बढ़त के बावजूद फालोऑन नहीं दिया। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। इसके बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के 6 विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दिया। बावजूद इसके भारत के सामने 420 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य है।