जालौन :-कार और ट्रैक्टर की भिडंत में ट्रैक्टर चला रहे अधेड़ की मौके पर ही मौत हुई। पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हेंयू प्राथमिक उपचार के बाद डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया।
जालौन निवासी महेंद्र कुमार (35) अपने ट्रैक्टर से औरैया की ओर से जालौन की ओर आ रहे थे। उनके ट्रैक्टर के पीछे पिलर खोदने की मशीन लगी थी। पीछे से औरैया की ओर से विवेक कुमार दोहरे (30) पुत्र रामशरण, पंकज कुमार दोहरे (25) पुत्र दुर्गा प्रसाद, मुकेश कुमार (32) पुत्र हरगोविंद दयाल निवासीगण जालौन चुंगी उरई एवं महेश (57) पुत्र मल्लू निवासी शांतिनगर उरई एक कार में उरई जा रहे थे। तभी सरावन मोड़ से कुछ पहले उनकी कार महेंद्र कुमार के ट्रैक्टर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर चला रहे महेंद्र कुमार ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में चोट लगने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल अनिल कुमार ने एंबुलेंस को बुलाया और हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने कार में सवार चारों लोगों को बाहर निकलवाकर सीएचसी पहुंचाया। साथ ही मृतक को भी सीएचसी भेजा गया। जहां से पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे में घायल चारों लोगों को डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर डाक्टरों ने मुकेश नाम के एक और व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया बाकी सभी व्यक्तियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट रेहान रजा