उन्नाव: चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव का भव्य रूप से हुआ शुभारम्भ, स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुति

औरास /उन्नाव। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित कर मनाया चौरी -चौरा कांड का शताब्दी महोत्सव। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पेश की राष्ट्रभक्ति । आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले चौरी चौरा कांड जिसने क्रांति को नई दिशा दी , के सौ वर्ष पूरे होने पर पहली बार मुख्यमंत्री के द्वारा शहीदों और उनके परिजनों को सम्मान देने का कार्यक्रम ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया समारोह का आयोजन वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय पर चौरी चौरा कांड के सौ वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहीदों और उनके परिजनों को सम्मान समारोह का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम करके किया गया जिसमें ग्राम विकास अधिकारी अमरा इलियास की विशेष प्रस्तुति के दौरान छात्राओं के साथ मिलकर भारत माता को नमन करते हुए शहीदों के याद में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ब्लॉक परिसर में एक साथ सभी के द्वारा वंदे मातरम गीत गाया गया उसके उपरांत विभिन्न गांव से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र सम्मान पूर्वक भेंट किया गया कार्यक्रम सहायक एडीओ पंचायत शैलेंद्र दुबे की उपस्थिति में किया गया जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में पुरथ्यावां गांव के स्वर्गीय भिखारी मिश्र, स्वर्गीय लालता प्रसाद ,भूप मौर्य ,स्वर्गीय ठाकुर सुल्तान सिंह रामपुर खंझड़ी गांव के पंडित विंदा शरण त्रिपाठी, नंदौली के स्वर्गीय रघुवीर सिंह टिकरा सामान गांव के स्वर्गीय भगवानदीन नगर पंचायत औरास के स्वर्गीय रामानंद द्विवेदी ब्रह्मचरी ,भोलानाथ के परिजनों को सम्मान माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इस सम्मान को पाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों में काफी उल्लास देखने को मिला उन्होंने इस सरकार की ऐसी पहल को सराहा इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम सिंह यादव, ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण दुबे, संदीप कुमार ,आशीष कुमार ,प्रतीक, शैलेंद्र,तथा प्रधान गण गोविंद सिंह, नीरज कुमार ,सुनील सिंह ,तथा ब्लाक प्रमुख पति कौशलेंद्र प्रताप व विधायक प्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

क्राइम ब्यूरो: आदर्श द्विवेदी