आजमगढ़: बुढ़नपुर तहसील तिराहे पर नेशनल हाईवे एनएच 233 पर डिवाइडर से टकराई पशु लदी ट्रक। हफ्ते में दूसरी बार गौ तस्करी का मामला सामने आया है बता दें कि बुढ़नपुर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर के सामने बीती रात करीब 12:00 बजे के लगभग पर एक ट्रक डिवाइडर से टकरा गया । जिसमे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और खलासी ड्राइवर दोनों मौके से फरार हो गए क्षतिग्रस्त ट्रक का नंबर है बीआर 01 जी बी 8045 जोकि फैजाबाद की तरफ से आकर आजमगढ़ की तरफ जा रहा था । स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना को दी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज नदीम अहमद फरीदी चौकी इंचार्ज लाल बहादुर बिंद एसआई जितेंद्र सिंह कांस्टेबल पंकज यादव सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गए । प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला गौ तस्करी का है। मौके से ड्राइवर और खलासी फरार हो चुके हैं। अगर अवैध नहीं होता तो मौके पर कोई ना कोई मौजूद रहता गाड़ी में 18 गाय पाई गई। जिसमें 2 मौके पर ही मर चुके हैं वहीं जीवित गांव गायों को स्थानीय गौशाला में भेज दिया गया है । इसकी जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।