इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा कर टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. हांलाकि ये जीत इतनी आसान नहीं दिख रही थी, क्योंकि टीम के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी घायल हो गए थे. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को 32 साल के बाद कोई हार मिली. भारत की इस शानदार जीत की खबर सोशल मीडिया पर छा गई. कई लोगों ने इस जीत को लेकर डॉक्यूमेंट्री बनाने की भी सलाह दी हांलाकि किसी ने अभी तक इस जीत पर डॉक्यूमेंट्री बनाने की पहल नहीं की है. फिल्म ‘मिर्ज्या’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सैयामी खेर (Saiyami Kher) ने ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत पर एक किताब लिखने का फैसला किया है. सैयामी एक स्पोर्ट्सपर्सन भी हैं, वो महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहती थीं लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ और वो फिल्मों में आ गईं.