टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के बाद कगिसो रबाडा ने क्या कहा?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा हाल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने हैं. रबाडा ने 8154 गेंदों पर 200 टेस्ट विकेट लिए हैं, जबकि पाकिस्तान के वकार यूनिस 7725 गेंदों पर रबाडा के हमवतन डेल स्टेन 7848 गेंदों पर टेस्ट में 200 विकेट ले चुके हैं. रबाडा टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बने हैं उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन अथक परिश्रम को दिया है.

रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. रबाडा ने हसन अली का विकेट लेते हुए हुए यह मुकाम हासिल किया. क्रिकइंफो ने रबाडा के हवाला से कहा, “इन नामों की सूची में शामिल होना मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. जब आप खेलना शुरू करते हैं तो आपको कभी नहीं लगता कि आप इस तरह की लिस्ट में होंगे इस तरह के आंकड़े होंगे.