बीसीसीआई अध्यक्ष टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. पता चला है कि सौरव गांगुली अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं कोलकाता के बड़े हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी अस्पताल पहुंच गए हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बुधवार को सीने में एक बार फिर दर्द के बाद कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. सौरव गांगुली का अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि डॉ. देवी शेट्टी पहले सौरव गांगुली की सेहत देखेंगे, उसके बाद संभावना है कि उनका एंजियोग्रम किया जा सकता है.
बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. सौरव गांगुली को एसएसकेएम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की प्रमुख सरोज मंडल की देखरेख में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले अस्पताल ने बयान में कहा था कि गांगुली अपने हृदय की जांच के लिए यहां आए हैं. पिछली बार अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके मापदंडों में कोई बदलाव नहीं आया है उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं.