रहाणे और कोहली की कप्तानी पर बोले कोच भरत अरुण- खराब गेंद डालने पर भी गुस्सा नहीं होते अजिंक्य

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में भारतीय टीम (Indian Team) की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है. खास तौर पर मुश्किल हालातों में भी परेशान हुए बिना या मैदान पर अपनी निराशा जाहिर किए बिना काम करते रहने को बेहद पसंद किया जा रहा है. रहाणे के शांतचित्त रवैये की मदद से भारतीय टीम ने खिलाड़़ियों की चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर सीरीज में मात दे दी. इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में शांत दिमाग रहाणे और मैदान पर आक्रामकता जाहिर करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की तुलना होने लगी है.

इस मामले में दोनों को करीब से देखने वाले टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने एक अहम बात कही है. अरुण ने कहा है कि रहाणे किसी भी स्थिति में मैदान पर शांत रहते हैं और गलती होने पर भी कोई नाराजगी जाहिर नहीं करते हैं. वहीं अरुण ने विराट कोहली के आक्रामक रुख को उनकी ऊर्जा बताया और कहा कि इसे गुस्सा समझने की गलती की जाती है.