आंवलखेड़ा, आगरा । स्थानीय आज माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों (प्रथम एवं द्वितीय) के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे “सात दिवसीय विशेष शिविर” के पांचवें दिन ग्राम “नगला लोधा” में ग्रामवासियों एवं शिविर की स्वयंसेवियों का समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आंवलखेड़ा, की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा सम्बन्धी सलाह दी एवं विभिन्न रोगों से संबन्धित दवाइयां वितरित की । टीम में डॉ उपासना पोरवाल, बबीता, एवं आकाश शामिल रहे ।
शिविर के बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने कोविड-19, वैक्सीन तथा महिला स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की । इस अवसर पर डॉ. यशपाल चौधरी, श्रीमती रेणु दास, डॉ अनीता, डॉ मनोरमा यादव एवं डॉ सुरेंद्र कुमार पटेल ने उपस्थित रहकर शिवरार्थियो का उत्साहवर्धन किया ।
शिविर में मतदान जागरूकता दिवस के अवसर पर आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता का भी परिणाम घोषित किया गया । जिसमें गार्गी त्यागी ने प्रथम, कामिनी चौहान ने द्वितीय तथा कुमारी स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
ज्ञातव्य है कि इस सप्त दिवसीय शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ शुभा सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है । शिविर में जितेन्द्र मोहन शर्मा, रफीक एवं संजय शर्मा ने अपना उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया ।