समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव के आह्वाहन पर किसानों के आंदोलन के समर्थन में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूर्व महासचिव महेन्द्र सिंह सोलंकी एव विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय से तहसील सदर से होते हुए तहसील सासनी तक सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगाकर ट्रैक्टर मार्च किया और तहसील पर ध्वजारोहण किया और हाथरस तहसील से सासनी तहसील तक दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ ट्रैक्टर मार्च निकाला।
सपा के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलकी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में समाजवादियों द्वारा तहसील स्तर पर 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी किसानों के साथ गणतंत्र दिवस पर किसान सम्मान रैली निकली गई । और किसानों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन करते हैं विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राम नारायण काके कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बताया कि समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा से ही किसानों और जवानों का सम्मान करते रहे हैं। इसीलिए आज 26 जनवरी के शुभ अवसर पर हम जवानों और किसानों का सम्मान करते हैं और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को नमन करते हैं। सासनी नगर अध्यक्ष हरवीर सिंह तोमर, जिला मीडिया प्रभारी टेकपाल कुशवाहा, विवेक यादव, एव सैकड़ों की संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे।