सिद्धार्थ नगर: स्थानीय कस्बे में स्थित डीसी मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इटवा सर्किल के पुलिसक्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने सबसे पहले भारत की पूर्ण स्वतंत्रता का पुरजोर समर्थन किया। वे गरम दल के नेता थे, जिन्होंने देश को आजादी दिलाई है।
उक्त अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि नेताजी के पराक्रम से देश को आजादी मिली है। आज के युवाओं को पराक्रम दिखाकर देश को संवारने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्र/छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सबसे बड़ा धन शिक्षा है। लेकिन देखा जा रहा है कि किशोर व युवा वर्ग शिक्षा पर ध्यान न देकर अपराध की ओर बढ़ रहा है। इसलिए अभिभावक अपनी जिम्मेदारी समझें। और अपने बच्चों पर नजर रखें। सरकार ने बच्चों व महिलाओं से सम्बन्धी अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एन्टी रोमियो टीम, महिला हेल्प डेस्क की हर थाने पर व्यवस्था दी है। और कई हेल्पलाइन नम्बर की भी सुविधा दिया है। हास्य कवि राकेश त्रिपाठी (गंवार) ने अपनी रचना की पक्तियां सुनाते हुए कहा कि खून के बदले नेता जी ने आजादी दिलवाई। उसी त्याग से काट रहे हैं नेता आज मलाई। महापुरुष का जन्म दिवस है श्रद्धासुमन चढ़ाएं। अमर रहें नेता सुभाष जय घोष करे पुरवाई। जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम को मोहित श्रीवास्तव, प्रत्यूष अमर, अमर त्रिपाठी, प्रबंधक सुरेंद्र श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया। उक्त दौरान नारद लाल श्रीवास्तव, युवा समाजसेवी अतुल उपाध्याय, एडवोकेट शिवकुमार लाल श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, संयोजक मनीष श्रीवास्तव, राघवेंद्र श्रीवास्तव के अलावा प्रिया दूबे, जुबेर अहमद, सरिता गुप्ता, मुस्कान श्रीवास्तव आदि सहित तमाम बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।