आंवलखेड़ा, आगरा । स्थानीय माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का संयुक्त ” सात दिवसीय विशेष दिवा शिविर” का ग्राम “नगला लोधे” में धूमधाम से उदघाटन किया गया । शिविर के प्रथम दिन उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर, की समाजशास्त्र की प्राध्यापिका डॉ विभा, ने अपने उदबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के उदघाटन की घोषणा करते हुए शिवरार्थीयों के उत्साह की प्रशंसा की तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए शिविर के प्रथम दिन की थीम “महिला सशक्तिकरण” पर अपना विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया । शिवरार्थियों ने प्रथम दिन शिविर स्थल की गहन सफाई एवं स्वच्छता का कार्य संपन्न कर शिविर स्थल को रहने योग्य बनाया । तत्पश्चात स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन के लिए डॉ. रेणु दास, डॉ मनोरमा यादव एवं डॉ सुरेंद्र कुमार पटेल ने महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की आवश्यकता पर अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य एवं डॉ शुभा सिंह ने बताया कि 29 जनवरी 2021 तक चलने वाले इस शिविर में 100 से अधिक छात्राएं प्रतिभाग ले रही हैं जो सात दिवसीय शिविर के दौरान ग्राम में सफाई एवं श्रमदान करने के साथ ही कोविड-19 से बचाव, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, पर्यावरण रक्षा, मतदान आदि सम्बन्धी जागरूकता लाने, ग्रामीण भारत के लिए सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं विविध सामुदायिक विकास जैसे कार्यक्रम संपादित करेंगी । उन्होंने बताया कि शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकायें ग्राम में श्रम कार्य के आलावा “पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ” का संदेश देंगी । शिविर के उदघाटन अवसर पर धर्मवीर चौहान तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में जितेंद्र मोहन शर्मा, रफीक तथा संजय शर्मा का विशेष योगदान रहा। समारोह का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश कुमार शाक्य द्वारा किया गया ।