जालौन: कालपी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरे चरण की वैक्सीन की डोज लेने पंहुचे आर्थोपेडिक सर्जन डा०अरूण मेहरोत्रा

यूपी के जिला जालौन के कॉपी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दूसरे चरण में आयोजित कोरोना बैक्सीन की डोज लेने पंहुचे भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एंव पूर्व विधायक सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन डा०अरूण मेहरोत्रा ने अपनी पत्नी व मेडिकल के स्टाफ के साथ डिप्टी सीएमओ व चिकित्सा अधीक्षक की देखरेख में पहली कोरोना बैक्सीन लगवायी तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक रहने की अपील की।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में शुक्रवार को पहुचें भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक डा०अरूण मेहरोत्रा ने अपनी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा०सीमा मेहरोत्रा तथा अस्पताल के स्टाफ के साथ कोरोना बैक्सीन की डोज लेने के बाद डिप्टी सीएमओ डा०एस०डी०चौधरी व चिकित्सा अधीक्षक डा०समीर प्रधान की मौजूदगी में कहाकि में राजनीति के अलावा वह चिकित्सा क्षेत्र से जुडे़ होने के नाते नगर व क्षेत्र तथा जनपद व प्रदेश तथा देश की जनता से उनकी एक अपील है कि देश के वैज्ञानिकों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा०हर्षवर्धन जी व सूबे के मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में जो सुरक्षित बैक्सीन देश को मिली है। उसका लाभ हम सभी उठाये तथा अपने जीवन को सुरक्षित करें । किसी भी प्रकार के भ्रम में न आने की बात कही। इस दौरान वह तथा उनकी पत्नी अपने मेडिकल स्टाफ के साथ बैक्सीन लगवाने के बाद आधे घन्टे तक मेडिकल और्जबेशन में रखे गये जहा किसी भी तरह की परेशानी नही हुई। इस दौरान डा०सुन्दर सिंह, डा०गोपाल जी द्विवेदी,रविन्द्र सिंह परमार डब्ल्यूएचओ के मोनीटर,डा०उदय सिंह,हरचरन याज्ञिक,रचना पाल,वन्दना विश्वकर्मा,फार्मासिस्ट सत्यवती पाल,अशोक कुमार,पुष्पेन्द्र सिंह, सन्तोष सोनी बार्डव्याय, जगदीश, दया,भगवान दीन आदि उपस्थित थे।

सवांददाता: रेहान रजा