विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कभी भी आईसीसी का बड़ा खिताब नहीं जीता. इतना ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल में भी विराट कोहली की कप्तानी फ्लॉप रही है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2019 के विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर साल 2017 में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मे हार का स्वाद चखा था. विराट कोहली की कप्तानी पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसार ने एक इंटरव्यू में बताया कि विराट कोहली अगर 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप जो भारत में होने वाला है जबकि 2023 का विश्व जिसका आयोजन भी इंडिया में होने वाला है उसको जीत नहीं पाते हैं तो वो कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि मोंटी ने ये भी बताया कि विराट कोहली को कम से कम एक खिताब जीतना काफी जरुरी होगा.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण साल 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप को आगे बढ़ाया गया 2021 में के लिए तय किया गया. वहीं साल 2023 में विश्व कप भारत में होने वाला है. टीम इंडिया ने 1983 साल 2011 में विश्व कप जीता है जबकि साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया है. अब देखना होगा कि क्या मोंटी पनेसर की बात सच होती है या नहीं.