36 पर ऑल आउट: कोहली ने आधी रात को ज्वाइन की मीटिंग, तब बना ‘मिशन मेलबर्न’ का प्लान

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (India vs Australia 2020) दो वजह से बरसों याद रहने वाला है. पहला- भारतीय टीम (Team India) इस दौरे पर पहले टेस्ट मैच में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी. दूसरा- हार के बाद भारत ने क्रिकेट इतिहास का सबसे खतरनाक पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया. भारत का पलटवार मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) से हुआ, जिसकी योजना आधी रात में बी थी. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर (R Shridhar) ने बताया कि कैसे आधी रात को ही विराट कोहली (Virat Kohli) इस मीटिंग में पहुंच गए थे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर 2020 से 19 जनवरी 2021 के बीच खेला गया. 19 दिसंबर भारतीय टीम के लिए सबसे खराब साबित हुआ. इस दिन भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट (Adelaide test) की दूसरी पारी में 36 रन पर सिमट गई. नतीजा ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मैच जीत लिया. यह ऐसा बुरा प्रदर्शन था, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी या प्रशंसक के दिलो-दिमाग पर बरसों छाई रहने वाली थी. नतीजा, खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को भी उस रात आसानी से नींद नहीं आई.