टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की है. सीरीज के दौरान के कई दिलचस्प किस्से अब सामने आ रहे हैं. टीम इंडिया के लंबे समय से फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा है कि सीरीज में विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की. उन्होंने पीटीआई से बातचीत में टूर के दौरान के कई दिलचस्प किस्से भी बताए.
श्रीधर ने हैदराबाद में अपने घर पहुंचने के बाद कहा, “जब ऋषभ और वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैं तनाव का सामना नहीं कर पा रहा था.” उन्होंने मजाक में करते हुए कहा “मेरा हार्ट रेट फिटनेस ऐप पर 120 थी और रोहित को यह भी नहीं सका कि एक घन्टे में 10 साल बुढ़ा हो गया”
टीम के 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद की स्थिति
टीम इंडिया के 36 रन पर ऑलआउट होने का जिक्र करते हुए श्रीधर कहा “टीम के 36 रन पर ऑल-आउट के बाद आप नहीं जानते कि आगे क्या करना है. तब रवि (शास्त्री) भाई ने टीम को इकट्ठा किया और कहा ‘इस 36 रन को अपनी स्लीव्स पर बैज की तरह पहनें और आप एक ग्रेट टीम बन जाएंगे’