आजमगढ़: गणतंत्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक गरमा पूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

आजमगढ़: जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक गरमा पूर्ण ढंग से मनाए जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों कार्यालय अध्यक्ष एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों के साथ विचार विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने कार्यालयों पर लाइटिंग करना सुनिश्चित करें ।

इसी के साथ जिलाधिकारी ने समस्त ईओ नगर पालिका , नगर पंचायतों को निर्देश दिए हैं की चौराहे चौराहों पर जो महापुरुषों की मूर्तियां स्थापित हैं उनकी सफाई करा कर उस पर माल्यार्पण करेंगे साथ ही उन महापुरुषों की मूर्तियां जो नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्रों के बाहर स्थित हैं उनकी भी सफाई कर उन पर माल्यार्पण कराएंगे। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिए मलिन बस्ती रैदोपुर एवं कुंडी गढ़ की साफ सफाई करना सुनिश्चित करें ।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 8:30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झंडारोहण होगा एवं इस अवसर पर संविधान में उल्लेखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा तथा उक्त कार्यक्रम का संपादन जनपद के समस्त कार्यालय अध्यक्ष के द्वारा अपने अपने कार्यालय पर करेंगे।

स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी प्रातः काल 7:00 निकाली जाएगी। जिसका संयोजन बीएसए द्वारा किया जाएगा इसी क्रम में उन्होंने बताया कि 9:00 बजे प्रातः खेलकूद संबंधी कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के तत्वावधान में साइकिल रेस का आयोजन स्टेडियम में किया जाएगा यह रेस पुरुष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग आयोजित होगी तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार वितरित किया जाएगा ।

स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी। स्टेडियम की सफाई हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका तथा आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु एक एंबुलेंस एवं दवाओं के साथ पर्याप्त डॉक्टरों की टीम सीएमओ द्वारा कराई जाएगी

उन्होंने बताया कि 9:30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण राष्ट्रगान का सामूहिक गायन होगा ध्वजारोहण के तत्काल बाद पुलिस परेड कराई जाएगी जिसे विशेष रूप से एनसीसी कैडेट एवं होमगार्ड की टुकड़ियों को भी शामिल किया जाएगा इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं सुविधाओं तथा उनके अभिभावकों भी सम्मान आमंत्रित किया जाएगा इसी के साथ 10:00 बजे प्रातः शिक्षण संस्थाओं द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा तथा विद्यार्थियों का संक्षिप्त में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास तथा देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करके उनके अंदर राष्ट्रीय चेतना विकसित की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि 12:00 बजे दोपहर में कुछ वरिष्ठ अधिकारी तथा सीएमओ द्वारा में एवं जिला चिकित्सालय जिला महिला चिकित्सालय में निशुल्क एवं दवा का वितरण किया जाएगा। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन मंडली चिकित्सालय में किया जाएगा तथा एनसीसी होमगार्ड एवं गाइड तथा एनसीसी ,होमगार्ड एवं गाइड, पीआरडी ,पुलिस दल का सम्मलित मार्च कराया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल ,पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, एवं अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।