आजमगढ़: स्वर्गीय ओंकार सिंह मेमोरियल दो दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आजमगढ़: बुढ़नपुर के उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज में स्वर्गीय ओंकार सिंह मेमोरियल राज्य स्तरीय वालीबाल दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि के रूप में सपा के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने फीता काटकर बालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ समाज का निर्माण होता है विशिष्ट अतिथि अतिथि समाजसेवी वीरभद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में प्रतिभा का विकास होता है । शिक्षा के साथ-साथ आज के समय में खेल भी जरूरी है अध्यक्षता कर रहे अंबेडकर नगर जिले के आलापुर विधानसभा के पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि खेल में अपार संभावनाएं हैं। आज के युवा खेल से ही अपना भविष्य शमार सकते हैं कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन जमुना चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अनेक योजनाओं से खिलाड़ियों को लाभान्वित किया जा रहा है । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया उद्घाटन मैच गोरखपुर और मुजफ्फरनगर की टीम के बीच खेला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक निरंकार सिंह डॉ नितिन सिंह प्रवक्ता दिनेश सिंह यशवंत प्रताप सिंह धर्मेंद्र मिस्र राणा प्रताप सिंह दिनेश सिंह महेंद्र सिंह आशा सिंह दुर्गावती सिंह गीता सिंह बबिता सिंह आदि अनेक खिलाड़ी एवं क्षेत्रीय दर्शक मौजूद रहे।