हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने अपने शानदार डिफेंस के दम पर शनिवार को यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में टेबल टॉपर मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में उसे लगातार पांचवीं जीत से महरूम कर दिया। इस ड्रॉ के बाद भी मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) सिटी 11 मैचों में 26 अंकों के साथ मजबूती से तालिका में टॉप पर विराजमान है। मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) का यह दूसरा ड्रॉ है और उसने अब तक आठ मैच जीते भी हैं। हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) को 11 मैचों में चौथी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम है। मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) सिटी पिछले नौ मैचों से सभी मैचों में गोल करते हुए आ रही थी, लेकिन हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने इस बार एसे ऐसा नहीं करने दिया।
दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। सिर्फ 38 फीसदी पजेशन के बावजूद हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने मुम्बई को कड़ी टक्कर दी और कुछ बेहतरीन मौका बनाकर उसकी मजबूत रक्षापंक्ति को चुनौती दी। हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने मैच की शुरुआत जोरदार हमले के साथ की। दूसरे मिनट में लिस्टन कोलाको द्वारा किए गए हमले को मुम्बई की टीम नाकाम करने में सफल रही लेकिन उसे इस बात का संकेत मिल गया कि विपक्षी टीम के इराके नेक नहीं हैं।