केरला ब्लास्टर्स (kerala Blasters) ने 67वें मिनट से 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे होने के बावजूद रविवार को तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए 10वें राउंड के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) को 3-2 से हरा दिया। यह हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में ब्लास्टर्स (kerala Blasters) की यह दूसरी जीत है। जार्डन मरे द्वारा तीन मिनट के भीतर किए गए दो गोलों की मदद से मिली इस जीत से ब्लास्टर्स (kerala Blasters) के नौ अंक हो गए है लेकिन 11 टीमों की तालिका में उसकी स्थिति नहीं सुधरी है। वह अभी भी 10वें स्थान पर ही है। दूसरी ओर, 10 मैच में जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) की यह तीसरी हार है। वह पांचवें स्थान पर बना हुआ है।
पहला हाफ काफी रोमांचक रहा और 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे काबिज ब्लास्टर्स (kerala Blasters) के कोस्टा नामोइन्सु ने 22वें मिनट में गोल दागते हुए अपनी टीम को लीड दिला दी थी लेकिन जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) ने अपने सुपरस्टार नेरीजुस वाल्सकिस द्वारा डाइरेक्ट फ्रीकिक पर गिए गए गोल की मदद से 36वें मिनट में बराबरी कर ली।