लखनऊ: स्वदेशी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय व्यवस्था बेहतर बनाकर और ईमानदार व जुझारू चेहरों को राजनीति में लाकर स्वदेशी एकता मंच राजनीति का रंग-रूप बदलेगा। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी चुनाव लड़ेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न वर्गों की जनसंख्या के अनुपात में संबंधित वर्ग के लोगों को राजनीतिक अधिकार दिलाना उनकी प्राथमिकता है। देश में 20 फीसद लोगों के हाथों में 99 फीसद संसाधन हैं। आर्थिक रूप से कमजोर और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों, देश की कुल आबादी में जिनकी संख्या ज्यादा है, को यह 99 फीसद संसाधन मुहैया कराना स्वदेशी एकता मंच का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जब से धन बल से लोग सत्ता पर काबिज होने लगे हैं, तब से राजनीति का पतन होने लगा है। ईमानदार, जुझारू, राष्ट्रहित की सोच रखने वाले समाज के सामान्य व्यक्ति को भी चुनाव मैदान में लाकर उन्हें सत्ता के गलियारों में ले जाने की कोशिश शुरू कर दी गई है।