नहीं करेंगे राजनीति में एंट्री; लेकिन करते रहेंगे लोगों के लिए काम:अभिनेता रजनीकांत

पिछले कुछ दिनों तक अस्‍पताल में बिता वापस लौटे अभिनेता रजनीकांत ने आज राजनीति का दामन छोड़ने का एलान किया है। उन्‍होंने अपने स्‍वास्‍थ्‍य कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया। साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि राजनीति के बगैर वो तमिलनाडु की जनता के लिए काम पहले की तरह करते रहेंगे। इस बाबत उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी।
वर्ष 2021 में पार्टी लॉन्‍च की करने की बात कहने वाले अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश से इनकार कर दिया। उन्‍होंने लोगों से राजनीति में प्रवेश को लेकर किए गए अपने पुराने वादे को तोड़ने के लिए माफी मांगी और कहा, ‘मेरा मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य ईश्‍वर की ओर से दी जा रही चेतावनी है।’ उन्‍होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए कहा कि वह अब अपनी पार्टी लॉन्च करने का फैसला वापस ले रहे हैं।

तीन पेज की चिट्ठी को उन्‍होंने ट्वीट किया है। इसमें लिखा है, ‘मैं इसे भगवान की चेतावनी समझ रहा हूं। मैं केवल सोशल मीडिया के जरिए चुनाव नहीं जीत सकता और लोगों को उनकी आवश्‍यकतानुसार सरकार नहीं दे सकता। राजनीति के अनुभवी मेरी इस बात से सहमत होंगे। मुझसे लाखों लोगों से मिलने और सभाओं के आयोजन की उम्‍मीद की जाएगी।’

उन्‍होंने राजनीति छोड़ने का फैसले के बारे में सार्वजनिक तौर पर बताते हुए यह भी कहा कि लोगों के लिए वे काम करते रहेंगे। ब्लड प्रेशर की परेशानी के कारण रजनीकांत 25 दिसंबर को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। पिछले 10 दिनों से हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान मौजूद दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 22 दिसंबर को उनका कोविड-19 टेस्ट भी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

सोमवार को वह अस्‍पताल से डिस्चार्ज होकर वापस आए। अस्पताल की ओर से जारी की गई हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। उन्हें किसी तरह की गंभीर समस्या नहीं है। साथ ही डॉक्‍टरों ने उन्‍हें बेड रेस्‍ट की सलाह दी है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ