किसान आंदोलन पर अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी राजनीतिक रोटी सेंकने की हो रही कोशिश, जानें सरकार ने क्या कहा

भारत में जारी किसान आंदोलन पर पहले कनाडा और उसके बाद अमेरिका और ब्रिटेन के कुछ राजनेताओं की तरफ से उल्टी प्रतिक्रिया जताने को भारत फिलहाल खास तवज्जो नहीं देना चाहता। भारत मानता है कि दूसरे देशों के कुछ राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए भारतीय किसानों के प्रति हमदर्दी दिखा रहे हैं। वैसे दूसरे देशों में स्थित भारतीय राजनयिक और दूतावास वहां के स्थानीय सरकार के प्रतिनिधियों को जमीनी हकीकत से रूबरू करवा रहे हैं।
यदि किसी दूसरे देश की सरकार के प्रतिनिधि की तरफ से इस मुद्दे को उठाया जाता है तो फिर उसका कूटनीतिक जवाब दिया जाएगा। हाल ही में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जब किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया था तो भारतीय विदेश मंत्रालय ने उसका माकूल जवाब दिया था।
अमेरिका के सात सांसदों ने विदेश मंत्री माइकल पोंपियो को पत्र लिख कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जारी किसान आंदोलन पर चिंता जताई है। इसमें भारतीय मूल की प्रमिला जयपाल के अलावा डोनाल्ड नॉरक्रॉस, बीएफ बॉयले, ब्रायन फिट्जपैट्रिक, मेरी गे सैलॉन, डेबी डिंगेल व डेविड ट्रोन शामिल हैं।
पत्र में पोंपियो से कहा गया है कि वह भारतीय विदेश मंत्री से संपर्क करें और उन्हें राजनीतिक विरोध की आजादी के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता के बारे में बताएं। इस पत्र में एक तरफ भारत सरकार की तरफ से कृषि सेक्टर की स्थिति को सुधारने के लिए कानून व नीति बनाने के अधिकार का आदर करने की बात है तो साथ ही इस कानून का विरोध करने वाले लोगों के अधिकार की रक्षा की भी बात कही गई है।
उधर, जब से यह स्पष्ट हुआ है कि ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर भारत के राजकीय मेहमान होंगे तब से वहां भी किसान आंदोलन को लेकर नई सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस मुद्दे को वहां के संसद में उठा चुके भारतीय मूल के सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि वह तमाम दूसरे ब्रिटिश सांसदों की तरफ से लिखे गए पत्र को पीएम जॉनसन को सौंपेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि इस मुद्दे पर वह अपना रूख स्पष्ट करें।
तनमनजीत सिंह धेसी ने यह भी कहा कि, ब्रिटिश पीएम भारतीय पीएम से बात कर मौजूदा किसान आंदोलन को जल्दी से समाप्त करने की कोशिश करें। सनद रहे कि पूर्व में कनाडा के पीएम ने इस मुद्दे को उठाया था जिस पर भारत ने काफी सख्त प्रतिक्रया जताई थी।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारत का स्टैंड पूरी तरह से साफ है कि कृषि क्षेत्र में सुधार भारत की सुधारवादी प्रक्रिया के तहत उठाया गया कदम है। जहां तक इसके विरोध की बात है तो सरकार लगातार इन किसानों के साथ संपर्क में है और राजनीतिक विमर्श के जरिये इसे सुलझाने की कोशिश जारी है। भारत को यह भी उम्मीद है कि अमेरिका व ब्रिटेन की सरकारें इसे भारत के आंतरिक मामले के तौर पर ही देखेंगी। हाल ही में भारत के दौरे पर आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने यह स्पष्ट भी किया था।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ