प्रयागराज :मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश अधिवक्ता समागम-2020 कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

कोरांव/ प्रयागराज : मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बुधवार को के0पी0 कालेज ग्राउण्ड में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रदेश अधिवक्ता समागम-2020 के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मा0 मुख्यमंत्री जी ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर अधिवक्ता समागम कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने अधिवक्ता समागम कार्यक्रम में शामिल होने के आमंत्रण पर बार कौंसिल एवं इलाहाबाद बार एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने ज्ञान, आस्था एवं न्याय की धरती प्रयागराज को कोटि-कोटि नमन कर समागम में उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं का समाज के निर्माण एवं समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका है। अधिवक्तागण विश्वास के प्रतीक है। कहा कि जब व्यक्ति अपनों से हारता है तो वह भौतिक रूप से अधिवक्ता के पास जाता है। आपकी वेशभूषा विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता जब तक बनी रहेगी तब तक न्यायपालिका पर आमजन का विश्वास बना रहेगा। इस विश्वास को बनाये रखना हम सब का दायित्व है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समाज के निर्माण में, भारत की स्वाधीनता में, यशस्वी नेतृत्व देने में और समाज को जागरूक करने में अधिवक्ता समाज का बहुत बड़ा योगदान है। लोक कल्याण एवं राष्ट्र कल्याण के लिए समाज की हर ज्वलंत समस्या में मुखरता के साथ अधिवक्ता समाज हर समय खड़ा रहता है, अगर कोई नीति लोक कल्याण एवं राष्ट्र कल्याणकारी नहीं है, तो उसके विरोध में भी मुखरता के साथ खड़ा होना भी यह समाज जानता है, वास्तविकता में अधिवक्तागण लोकतंत्र के स्तम्भ है। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले 9 माह से वैश्विक महामारी कोविड-19 से हम लड़ रहे है, कोविड के खिलाफ लड़ाई में उ0प्र0 अग्रणी रहा है। देश के अंदर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे अच्छा कार्य उ0प्र0 का रहा है। प्रदेश में इस समय 18 हजार से कम कोविड पाॅजिटिव केस है। कोविड-19 से लड़ाई में हमारे प्रदेश की सराहना डब्लूएचओ के द्वारा भी की गयी है। यह सब मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं आप लोगो के सहयोग से सम्भव हो पाया है। आज भारत इस बीमारी पर विजय की ओर बढ़ रहा है। इसमें उ0प्र0 का सबसे बड़ा योगदान है। वैक्सीन आने की तैयारी है, इसके सुचारू रूप से क्रियान्व्यन के लिए प्रदेश ने कमर कस ली है। आज भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया सम्मान दे रही है और अपना रही है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में अपना प्रमुख स्थान बनाते हुए आज आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे एक जनपद एक उत्पाद योजना देश एवं प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यक्रम चलाये जा रहे है, हमारे परम्परागत उत्पाद ही हमें आत्मनिर्भरता की ओर ले जायेंगे, जिसका एक उदारहण दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दिये और मूर्तियां हर घर में लायी गयी। आत्मनिर्भरता के लिए हमें अपनी सोच बड़ी करनी होगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रदेश भय मुक्त है, किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जायेगा। उनके अवैध तरीके से बनाये गये निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है। माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से किये गये कब्जों को मुक्त कराकर वहां पर गरीबों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों आदि संस्थाओं को नो प्राफिट नो लाॅस पर भूखण्ड उपलब्ध कराया जायेगा, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है। प्रयागराज में भी नो प्राफिट नो लाॅस पर अधिवक्ताओं को आवास दिये जायेंगे। भय मुक्त माहौल देना सरकार का दायत्वि है। अधिवक्ताओं की रूल आॅफ लाॅ में बड़ी भूमिका होती है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनधन योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ जाति, धर्म देखकर नहीं दिया गया है। कोरोना महामारी में गरीबों को सीधे सरकारी सहायता पहुंचाने में जनधन खातों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कहा कि प्रदेश में 30 लाख गरीबों को आवास दिया गया है, 5 लाख लोगो को देने की तैयारी है। लगभग 1.5 करोड़ गरीबों को मुफ्त बिजली का कनेक्शन भी दिया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज की धरती पर आयोजित कुम्भ मेला को विश्व पटल पर पहचान मिली है। कुम्भ मेला स्वच्छता, सुव्यव्स्था एवं सुरक्षा के मापदण्ड पर खरा उतरते हुए विश्व के मानचित्र पर छाया रहा और अपनी पहचान दिव्य कुम्भ भव्य कुम्भ के रूप में बनायी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने अधिवक्ताओं से कहा कि सरकार आपकी हर समस्याओं का समाधान करने के लिए दृढ़संकल्पित है। आपके द्वारा दिये गये सुझावों पर विचार किया जायेगा। आपकी भूमिका लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि न्याय प्रक्रिया सरल होनी चाहिए और वादकारी का हित सर्वोच्च होना चाहिए। प्रयागराज में नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी का निर्माण जल्द शुरू कराया जायेगा। नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी की स्थापना हो जाने पर विधि का ज्ञान अर्जन करने वाले विद्यार्थिंयों को लाभ मिलेगा। प्रदेश के अंदर जहां भी न्यायालय भवन बनने है, उनको फण्ड जारी किया जायेगा। प्रयागराज को 600 करोड़ की राशि न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ पार्किंग व चेम्बर के निर्माण के लिए अवमुक्त की गयी है। साथ ही तहसील स्तर से लेकर ऊपर तक अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर आदि की समस्याओं पर पूरा ध्यान देते हुए उनकी समस्याओं को दूर किया जायेगा। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी की मांग पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार से जो सहयोग अपेक्षित होगा, वो किया जायेगा। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी।
इस अवसर पर मा0 मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अधिवक्ताओं की चिकित्सा सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यवाही किये जाने के लिए कहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि कोविड काल में विपरीत परिस्थितियों के बीच मा0 मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों के कारण निवेश के लिए 53 हजार करोड़ का प्रपोजल आया था, जिससे प्रदेश के विकास को गति एवं रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग मिलेगा।
मा0 मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि इस समय प्रदेश मा0 मुख्यमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी के हाथों में प्रदेश का भविष्य सुरक्षित है। आम जनमानस में माफियाओं, गुण्डों का भय समाप्त हो चुका है।
मा0 मंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा कि अधिवक्तागण मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। उन्होंने कहा कि हमारे संकल्प पत्र में जो भी वादें किये गये थे, उसको पूरा किया जा रहा है। हमारी सरकार ने आते ही मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में किसानों का 36 हजार करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष-श्री अमरेन्द्र नाथ सिंह, बार काउंसील उ0प्र0 के अध्यक्ष-जानकी शरण पाण्डेय ने अपने विचार रखे और अधिवक्ताओं से सम्बंधित मांग पत्र को मा0 मुख्यमंत्री जी को सौंपा। इस अवसर पर इलाहाबाद की महापौर-श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, मा0 विधायकगणों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ-साथ अधिवक्ताओं के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी ने पुलिस लाईन में प्रयागराज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संचालित बाडीवार्न कैमरे, पब्लिक एडेªेस सिस्टम, मोबाईल सर्विलेंश सिस्टम का लोकार्पण किया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने माघ मेला-2020 की तैयारियों को समय से गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये है।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव उमाशंकर कुशवाहा 7571974858