आजमगढ़ : आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार गांव की है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ली और जांच पड़ताल में लगी हुई थी। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। किशोर की शिनाख्त आमिर खान पुत्र मोहम्मद रफीक के रूप में की गई। यह गोरखपुर के बड़हलगंज का निवासी था और इसके पिता स्थानीय क्षेत्र में किराए पर मकान लेकर दर्जी का काम करते हैं। पुलिस के लिए बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह किशोर किस हालत में यहां टेंट हाउस पहुंचा और इसकी मौत हुई। टेंट हाउस संचालक का नाम हरबंश भारती है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ लड़के शुक्रवार शाम को टेंट हाउस में खेल रहे थे। इसी में आमिर भी था। टेंट वाला गद्दा लेकर आ गया। सभी बच्चे चले गए। गद्दा डाल कर सभी चले गए। शनिवार को जब दिन में गद्दा हटाया गया तब नीचे आमिर मृत हालत में दबा मिला। मुंह से झाग निकाल रहा था। आशंका है कि जहर दिया गया है फिर गद्दे के नीचे दबने से मौत हुई होगी। हालांकि टेंट हाउस संचालक के अनुसार उसने या किसी ने लड़के को नहीं देखा।