टीका आने से पहले गरमाई सियासत, कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना – सभी को फ्री वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराने के वादे का क्‍या होगा

देश में कोरोना वैक्‍सीन अभी नहीं आई है लेकिन इस पर अभी से सियासत होने लगी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि धरातल पर सभी को समान रूप से टीका उपलब्‍ध कराने के लिए योजना की दरकार है। कांग्रेस ने सवाल किया कि भाजपा के उस वादे का क्‍या होगा जिसमें उसने बिहार चुनाव के दौरान सभी को नि:शुल्‍क कोरोना वायरस का टीका उपलब्‍ध कराने की बात कही थी।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उम्‍मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी यह बताएंगे कि सभी को नि:शुल्‍क वैक्‍सीन कब तक उपलब्‍ध होगी। वहीं सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोरोना जैसी महामारियों से देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे में नीति नियंताओं को इस चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटना चाहिए।
आजाद ने यह भी कहा कि किफायती दर पर और जल्द कोरोना वायरस का टीका हासिल करने के लिए देश को तैयारी करनी चाहिए। आजाद ने उम्मीद जताई कि आईसीएमआर के साथ मिलकर काम कर रहीं दवा कंपनियों को कोरोना के टीके के लिए सरकारी प्राधिकार से आखिरी मंजूरी मिल जाएगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि देश की आबादी और क्षेत्रफल को ध्यान में रखते हुए टीके को किफायती दर पर जल्‍द उपलब्धता सुनिश्चित कराने की तैयारी करनी चाहिए।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि टीका जल्द आ जाएगा। ऐसे में टीके के भंडारण, वितरण, खुराक की संख्या, टीके के लिए पात्रता और इसके किसी दुष्प्रभाव जैसे मसलों का समाधान करना चाहिए। आजाद ने यह भी कहा कि टीकाकरण के किसी भी दीर्घकालीन प्रतिकूल असर का पता करने के लिए निगरानी व्यवस्था भी बनाई जानी चाहिए। टीके के वितरण के मसले पर वैज्ञानिकों, नीति नियंताओं को एक साथ काम करना चाहिए।
वहीं सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आठ वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के विभिन्न फेज में हैं और विशेषज्ञों की हरी झंडी मिलते ही इन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा। भारतीय वैज्ञानिकों को कोविड-19 का टीका विकसित करने में सफलता का पूरा भरोसा है और यह कुछ सप्ताह में तैयार हो सकता है। उन्होंने विभिन्न दलों के नेताओं को आश्वासन दिया कि राज्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही वैक्सीन की कीमत तय की जाएगी।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ