रिकी पोंटिंग ने कहा- कोहली के हटने से टीम दबाव में होगी, बैटिंग ऑर्डर भी तय नहीं

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। इसको खेल जगत के दिग्गजों ने भारतीय टीम के लिए निगेटिव बताया है। इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने कहा कि अभी तो टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर भी तय नहीं है। ऐसे में कोहली के हटने से टीम और ज्यादा दबाव में आ जाएगी।

टीम इंडिया को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर से 3 वनडे, 3 टी-20 और 17 दिसंबर से 4 टेस्ट की सीरीज खेलनी है।

क्या रहाणे कप्तानी का प्रेशर संभाल लेंगे
पोंटिंग ने एक ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट से कहा, ‘‘टीम इंडिया 3 टेस्ट में विराट कोहली की बल्लेबाजी और कप्तानी के बिना दबाव महसूस करेगी। यह दबाव टीम के बाकी प्लेयर्स पर भी आएगा। आप सोच रहे होंगे कि अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभाल लेंगे और इस कारण उन पर एक्स्ट्रा प्रेशर भी आ जाएगा। उन्हें (मैनेजमेंट) ऐसे कप्तान को तलाशना चाहिए, जो नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकता हो, क्योंकि यह पोजिशन काफी अहम होती है।’’