दुनिया में कोरोना के मामलों में कोई कमी आती नहीं दिखाई पड़ रही है। अमेरिका में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है, यहां शुक्रवार और शनिवार के बीच एक लाख 77 हजार रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं। वहीं निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन भी इसे लेकर सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को उन्होंने अपनी कोरोना टास्क फोर्स के साथ बैठक की।
शुक्रवार तक कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो दुनिया में करीब साढ़े पांच करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। वहीं तीन करोड़ 78 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लाख 17 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना के आगे हार मान चुके हैं। इसके अलावा दक्षिण कोरिया में संक्रमण की तीसरी लहर सामने आ रही है।
अमेरिका में एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। एक दिन में एक लाख 77 हजार मामले एक साथ आने के बाद अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.07 करोड़ के पार हो गई है। ओरेगन और मिशिगन में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए यहां कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।