आजमगढ़ : 12 नवम्बर को जनपद आजमगढ में कोरोना की रिपोर्ट

आजमगढ़ : मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 12 नवंबर को 13 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया की अब तक कुल 5480 पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 139 एक्टिव केस हैं, 5252 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 89 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।आजमगढ़ : जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के 1-संतोष कुमार यादव के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम शेरपुर, तहसील सदर, 2-राजेन्द्र के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम छतवारा तहसील सदर, 3-राजेन्द्र के घर के आस पास का क्षेत्र, राजस्व ग्राम बलरामपुर तहसील सदर का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन होगा।

जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 टीकाकरण हेतु जनपद में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित कर्मियों को सूचीबद्ध कर डाटाबेस संकलन किये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि कोविड-19 टीकाकरण कराये जाने हेतु जनपद के सभी सरकारी/प्राइवेट पैरामेडिकल कालेजों में कार्यरत समस्त टीचिंग/नाॅन टीचिंग स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ एवं समस्त विद्यार्थियों एवं जनपद के सभी प्राइवेट स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संस्थानों के क्लीनिक, नर्सिंग होम एवं छोटे-बड़े अस्पतालों में कार्यरत सभी मेडिकल/पैरामेडिकल अथवा नाॅन पैरामेडिकल स्टाफ, इसी के साथ ही शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत समस्त मेडिकल, पैरामेडिकल अथवा नाॅन मेडिकल स्टाफ को सूचीबद्ध करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जनपद में स्थित केन्द्रीय स्वास्थ्य संस्थानों को सूचीकरण प्रक्रिया से मुक्त रखा जाय, इनकी सूची केन्द्रीय स्तर पर पृथक से तैयार की जा रही है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये कि जो भी व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाये जाते हैं, उनकी कन्टैक्ट ट्रेसिंग सतर्कता के साथ करें, जिससे कोरोना संक्रमण न फैले। इसी के साथ ही प्रापर सैम्पलिंग भी कराते रहंे। इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, एसीएमओ डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, डाॅ0 एके सिंह, जिला अस्पताल के एसआईसी डाॅ0 एसकेजी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य सहित समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।