सैदाबाद क्षेत्र के गुरुकुल कान्वेंट में पत्रकार संसद का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार साझा किये।
पत्रकार संसद को संबोधित करते हुऐ भारतीय पत्रकार सभा जे संरक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह ने पत्रकारों की समस्याओं कों साझा करते हुये कहा कि पत्रकार अपना सम्मान सुरक्षित रखते हुये समाचारो का संकलन करें। छोटे या बड़े पदों पर बैठे सभी का सम्मान करें। किसी भी समस्या के निस्तारण के लिये सूचना कार्यालय में बैठे अधिकारियों की मदद ले। अरविंद सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि हम सभी लोग बैठकर आपसी विवादों को सुलझाने के साथ पिडित साथी पत्रकारों की मदद करें। सभा की अध्यक्षता कर रहे संजीव त्रिपाठी ने पत्रकारों की समस्याओं कों साझा करते हुये, प्रशासन से उनकी सुरक्षा की मांग करते हुऐ कड़े कानून बनाने की मांग की। सभा को राजेश सिंह राष्ट्रीय महामंत्री डा राजेश कुमार यादव, अमरजीत यादव,साक्षी सिंह ,आदि पत्रकारों ने संबोधित किया। पत्रकार संसंद के आयोजक भारतीय पत्रकार सभा ने रीना सिंह कों हंडिया इकाई का तहसील अध्यक्ष घोषित किया। इस मौके पर बृजेश पांडेय, हरिशंकर पटेल, लवकुश शर्मा, शक्ति प्रताप सिंह, सुशील कुमार पांडेय, ओम प्रकाश बिंद, राजेश कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, अजय विश्वकर्मा, अनिल कुमार पटेल, साक्षी मिश्रा सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।