राष्ट्रपति के तौर पर मेरी जिम्मेदारी होगी कि मै पूरे देश का प्रतिनिधित्व करू: जो बाइडेन

चुनौति पूर्ण् व कडवाहट से भरे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन जोकि जीत की दहलीज पर खड़े हैं। उनकी जीत पर आधिकारिक मुहर का इंतजार हो रहा है। जीत तय देख बाइडेन ने गृह नगर विलमिंगटन में कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर मेरी जिम्मेदारी होगी कि मै पूरे देश का प्रतिनिधित्व करू। बाइडेन ने जनता से विभाजन का बीज बोने वाली बातों को पीछे छोड़ देने की वकालत की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जीत का दावा नहीं करने की चेतावनी के बीच बाइडेन ने यह प्रतिक्रिया दी।

जो बाइडेन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति होने के नाते अपना संबोधन दिया। उन्होंने कोविड-19 की महामारी से निपटने को पहली प्राथमिकता बताया। अमेरिका में रिकॉर्ड एक लाख 27 हजार कोविड-19 केस मिले थे। बाइडेन ने पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद पेनसिल्वेनिया, जार्जिया जैसे रिपब्लिकन पार्टी के गढ़ में डेमोक्रेट की निर्णायक बढ़त कायम कर ली है। इससे ट्रंप का दोबारा राष्ट्रपति बनने का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है। जिससे बौखलाए ट्रंप ने कुछ मिडिया वालो से चुनाव प्रसारण बीच में रोकने को कहा था। बाइडेन ने फिर दोहराया कि वह प्रत्येक वोटों की गिनती पूरी हो जाने तक राष्ट्रपति चुनाव के आधिकारिक नतीजों का इंतजार करेंगे।

नामित उप राष्ट्रपति और भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस भी डेलावर प्रांत में बाइडेन के साथ थीं। उन्होंने कहा, हमें गुस्से और आक्रोश को पीछे छोड़ना होगा। यह वक्त है कि पूरे देश को एकजुट होना होगा और घावों को भरते हुए सबको साथ लेकर चलना होगा। बाइडेन ने कहा कि उनकी जिम्मेदारी होगी कि राष्ट्रपति के तौर पर पूरे देश का प्रतिनिधित्व करें।

बाइडेन ने कहा कि वह और हैरिस कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों को लेकर पहले ही तमाम विशेषज्ञों के साथ सलाह-मशविरा कर चुके हैं. कोरोना अमेरिका में दो लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की जानें ले चुका है. बाइडेन के मुताबिक, वह पहले ही दिन से सारी जानकारी हासिल करने के साथ वायरस पर नियंत्रण की अपनी कार्ययोजना तैयार रखना चाहते हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ